अभिषेक बच्चन को है बीच में पढ़ाई छोड़ने का अफसोस
अभिनेता अभिषेक बच्चन जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही फिल्म दसवीं में नज़र आने वाले हैं। इस फ़िल्म में वे नेता गंगाराम चौधरी के किरदार में दिखेंगे। जो अपनी दसवीं की पढ़ाई जेल में रहते हुए पूरी करता है।
निजी जिंदगी की बात करें तो अभिषेक के पास सिर्फ 12 वी की पढ़ाई की डिग्री है। इस बारे में बात करते हुए अभिषेक बताते हैं कि मैंने यूरोप के बोर्डिंग स्कूल से अपने १२ वीं की पढाई पूरी की थी। उसके बाद मैं अमेरिका एक्टिंग की आगे की पढाई के लिए चला गया। यूनिवर्सिटी के अपने तीसरे साल में बीच में मुझे अपनी पढाई छोड़ देनी पड़ी क्यूंकि मेरे पिता उस वक़्त आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे थे।
उनको सपोर्ट करने लिए मुझे मुंबई वापस आना पड़ा। मुझे हमेशा इस बात का अफ़सोस रहा है कि मैंने अपनी यूनिवर्सिटी की डिग्री नहीं ली। इस बात को कहने के साथ मैं ये भी कहूंगा कि मैंने अपने काम से बहुत कुछ सीखा है। हाल ही में मैं अपनी पुरानी तस्वीरों को देख रहा था उसमें एक तस्वीर ऐसी भी थी। जिसमें मैं असिस्टेंट डायरेक्टर था। अजय देवगन उस फिल्म के एक्टर थे। उस दौरान उन्होंने मुझे पूछा था कि तुम्हे एक्टर बनना है। मैंने हाँ कहा था। उन्होंने मुझे आगे समझाते हुए कहा कि जो आप चीज़ फिल्मों के सेट्स पर सीखते हैं वो आपको कोई एक्टिंग स्कूल नहीं सीखा सकती है। वो सही बात है। मैं शायद एक्टिंग की पढ़ाई में वो नहीं सीख पाता जो फिल्मों के सेट्स पर सीखा था।