संजय दत्त : “बॉडी डबल मेरे एक्शन सीन्स करें मुझे पसंद नहीं”

 

 इस साल की बहुप्रतीक्षित पैन इंडिया फ़िल्म केजीएफ चैप्टर 2 आगामी 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अभिनेता संजय दत्त की यह पहली पैन इंडिया फ़िल्म है लेकिन संजय कहते हैं कि उन्हें कभी नहीं लगा कि वे किसी दूसरी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। उन्हें लगा कि वे अपने घर में ही काम कर रहे हैं।  उन्हें पूरा घर जैसा माहौल मिला।

संजय इससे पहले कई नकारात्मक किरदारों को पर्दे पर निभा चुके हैं इसलिए उन्हें पूरी उम्मीद है कि केजीएफ चैप्टर 2 के अधीरा को भी दर्शक बहुत पसंद करेंगे।

गौरतलब है कि संजय दत्त इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे लेकिन उन्होंने  साफ तौर पर निर्देशक प्रशांत नील को कह दिया था कि वे अपने खरतनाक स्टंट्स खुद करेंगे ।

वो बॉडी डबल या ग्रीन परदे पर एक्शन शूट नहीं करेंगे ।वे सेट पर जलते हुए टायर और धुएं के बीच ही सबके साथ शूटिंग करना चाहते हैं।

संजय ने ये भी ट्रेलर लॉन्च के दौरान कहा कि वो बहुत ही ज़िद्दी हैं इसलिए कैंसर उनके लिए लिए सर्दी जुखाम की तरह था। वह अपने सभी शुभचिंतकों के भी शुक्रगुज़ार हैं क्योंकि उनकी दुआएं भी थी जो वह इस बीमारी पर काबू कर पाएं।

 

 

About Archana Kumari

Archana Kumari

A true movie lover. loves to write on movies and its people. reads between the lines and can searches for layers and insight in people and their stories and is a mystery on her own More By Archana Kumari

Other News